राजनीति: बेहतर जलापूर्ति और मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी करेंगे रात्रि प्रवास स्वतंत्र देव सिंह

बेहतर जलापूर्ति और मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी करेंगे रात्रि प्रवास  स्वतंत्र देव सिंह
ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जलापूर्ति बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने और योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारी उन्हीं क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करेंगे, जहां उनकी तैनाती है, जिससे किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत समाधान किया जा सके और परियोजनाओं की मॉनिटरिंग हो सके। इसके निर्देश जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए।

लखनऊ, 2 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जलापूर्ति बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने और योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारी उन्हीं क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करेंगे, जहां उनकी तैनाती है, जिससे किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत समाधान किया जा सके और परियोजनाओं की मॉनिटरिंग हो सके। इसके निर्देश जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए।

जल निगम ग्रामीण मुख्यालय में आयोजित बैठक में जलशक्ति मंत्री ने प्रबंध निदेशक जल निगम, ग्रामीण को निर्देश दिए कि वे औचक निरीक्षण कर जांचे कि अधिकारी तैनाती वाले स्थलों पर रात्रि प्रवास कर रहे हैं या नहीं। अगर कोई अधिकारी तैनाती स्थल पर नहीं मिलता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश भी जलशक्ति मंत्री ने दिए।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर शिकायत वाले गांवों की सूची तैयार करें और वहां की शिकायतें दूर करने के लिए कदम उठाएं। समीक्षा बैठक में जलशक्ति मंत्री ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ग्रेडिंग करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों और अधिकारियों को अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त हो, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाए। वहीं जिन्हें खराब ग्रेडिंग मिले, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही इस ग्रेडिंग का इस्तेमाल अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग में भी किया जाएगा।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी में जल जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि घर-घर नल से जल पहुंचाने में जिस गुणवत्ता और समयबद्धता से कार्य उत्तर प्रदेश ने किया है, वैसा कार्य देश में कोई अन्य राज्य नहीं कर पाया है। जल जीवन मिशन का योगी मॉडल देश के सामने उदाहरण पेश कर रहा है। चाहे गुणवत्ता पूर्वक जलापूर्ति की बात हो या योजनाओं में सोलर का इस्तेमाल, ईएमबी पोर्टल के जरिए पारदर्शी भुगतान और स्काडा सिस्टम के तहत योजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग उत्तर प्रदेश के इन सभी अभिनव प्रयोगों को दूसरे राज्य अपना रहे हैं।

--आईएएनएस

विकेटी/एसके

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story