अपराध: नोएडा हाउसकीपिंग का काम करने वाले दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोनों की बिक्री से प्राप्त 51,500 रुपये बरामद किए हैं।

नोएडा, 2 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोनों की बिक्री से प्राप्त 51,500 रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, 2 सितंबर को थाना फेस-2 पुलिस टीम को लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली थी कि सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास मोबाइल चोरी से जुड़े आरोपी मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार, निवासी ग्राम पाली, रजापुर, अलीगढ़ (आयु 21 वर्ष, शिक्षा 10वीं) और ध्रुव सिंह निवासी ग्राम उमरियाहार छाछा, थाना भोगांव, मैनपुरी (आयु 25 वर्ष, शिक्षा 12वीं) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी एक निजी कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करते थे। साफ-सफाई के दौरान वे मौके का फायदा उठाकर कंपनी में रखे मोबाइल फोन चोरी कर लेते थे। चोरी किए गए फोन को वे कचरे के साथ बाहर फेंक देते, जहां उनका तीसरा साथी अवनीश पहले से मौजूद रहता था। अवनीश उन मोबाइल फोनों को बेच देता और उससे जो पैसे मिलते, उसमें से दोनों आरोपियों को हिस्सा देता।

पुलिस के अनुसार, अवनीश ने चोरी के मोबाइल बेचकर आरोपियों को 55,000-55,000 रुपए दिए थे। इनमें से पुलिस ने अजय कुमार से 26,000 रुपए और ध्रुव सिंह से 25,500 रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना फेस-2, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, उनका साथी अवनीश अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की भूमिका में रहकर चोरी करता था, जिससे संदेह भी कम होता था।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story