राजनीति: पश्चिम बंगाल हावड़ा में ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन, सेना के अपमान को लेकर जताया गुस्सा

पश्चिम बंगाल  हावड़ा में ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन, सेना के अपमान को लेकर जताया गुस्सा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। सेना पर दिए गए बयान से आक्रोशित भाजपा समर्थकों ने मंगलवार को हावड़ा मैदान इलाके में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें टायर जलाए गए और सड़क जाम की गई।

हावड़ा, 2 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। सेना पर दिए गए बयान से आक्रोशित भाजपा समर्थकों ने मंगलवार को हावड़ा मैदान इलाके में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें टायर जलाए गए और सड़क जाम की गई।

प्रदर्शनकारियों ने ममता सरकार पर भारतीय सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश की रक्षा में दिन-रात तैनात रहने वाले जवानों के प्रति अपमानजनक बयान दे रही हैं, वह न सिर्फ सैनिकों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश है, बल्कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सीधा हमला है।

हावड़ा मेट्रो चैनल के पास किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, भाजपा समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा, "भारत माता के बाद अगर किसी का सर्वोच्च सम्मान है, तो वह भारतीय सेना का है। जो भी उस पर सवाल उठाएगा, उसका हम हर मंच पर विरोध करेंगे। ममता बनर्जी को यह समझना चाहिए कि सेना कोई राजनीतिक मोहरा नहीं, बल्कि देश का अभिमान है।"

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "सेना की वीरता को पूरी दुनिया सलाम करती है, खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उनका पराक्रम और भी सराहा गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री का यह रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।"

प्रदर्शनकारी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा, "जो सत्ता का घमंड कर रही हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि यह शक्ति उन्हें भारत के संविधान ने दी है और वही जनता 2026 में यह शक्ति उनसे छीन भी लेगी।"

प्रदर्शन के दौरान हावड़ा मैदान की मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। टायर जलाने के कारण इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। हालात को काबू में करने के लिए हावड़ा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story