राष्ट्रीय: हरियाणा अखिल भारतीय महापौर परिषद की चेयरपर्सन बनीं करनाल की मेयर रेणु

हरियाणा  अखिल भारतीय महापौर परिषद की चेयरपर्सन बनीं करनाल की मेयर रेणु
करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता को सर्वसम्‍मति से अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वह स्थानीय निकाय चुनाव में लगातार तीसरी बार मेयर बनी थीं। यह जिम्‍मेदारी उनकी वरिष्ठता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए दी गई। इस बैठक में देश के विभिन्न शहरों से 70 से ज्यादा मेयरों ने हिस्‍सा लिया।

करनाल, 2 सितंबर (आईएएनएस)। करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता को सर्वसम्‍मति से अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वह स्थानीय निकाय चुनाव में लगातार तीसरी बार मेयर बनी थीं। यह जिम्‍मेदारी उनकी वरिष्ठता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए दी गई। इस बैठक में देश के विभिन्न शहरों से 70 से ज्यादा मेयरों ने हिस्‍सा लिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हम सभी को सफाई और स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। देश स्वच्छ होगा तभी हम कह पाएंगे कि भारत ने स्वच्छता में बेहतर किया। उन्होंने सभी महापौर से आह्वान किया कि पार्षदों के साथ मिलकर एक टीम बनाकर चलें। बिना भेदभाव के जिम्मेदारी के साथ शहरों को साफ और स्वच्छ बनाएं और आगे बढ़ाएं।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के समक्ष परिषद की ओर से मांग रखी गई कि अलग-अलग राज्यों में मेयर पद के कार्यकाल की समय अवधि अलग-अलग है। कहीं दो साल तो कहीं एक साल का कार्यकाल है। इस पर मनोहर लाल ने कहा मेयर पद का कार्यकाल एक समान होना चाहिए। जहां पर मेयर पद का कार्यकाल एक वर्ष है, वह एक साल में मेयर पद का कामकाज समझने में गुजर जाता है। हरियाणा में यह कार्यकाल पांच वर्ष का है। विभिन्न राज्य सरकारों को अपने स्तर पर कार्यकाल एक समान करना चाहिए। पूरे देश में एक समान कार्यकाल करवाने के लिए संविधान में संशोधन की जरूरत है। उन्होंने विभिन्न राज्यों से मेयरों को सीमित संसाधनों में बेहतर कार्य करने की नसीहत दी।

मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में अब एक नया प्रयोग किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से करीब 23 शहर स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए निचली पायदान पर रहने वाले शहरों को लगता है कि यही शहर आगे रहेंगे तो वह ज्यादा प्रयास नहीं करते। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग रखने वाले शहरों में स्वच्छता लीग करवाई जाएगी। इस लीग में श्रेष्ठ शहर कम रैंकिंग रखने वाले शहरों के साथ अपनी जोड़ी बनाएंगे। दोनों शहरों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी। इन शहरों को स्वच्छता सर्वेक्षण से बाहर रखा जाएगा। इस तरह से स्वच्छता में आगे बढ़ने वाले नए शहर भी सामने आएंगे।

छत्तीसगढ़ के भिलाई के महापौर नीरज पाल ने कहा कि ऐसे सम्मेलनों में देश भर के महापौर भाग लेते हैं, जो मार्गदर्शन, स्थानीय चुनौतियों का समाधान और बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। ये सम्मेलन नियमित रूप से जारी रहने चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story