राजनीति: पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल पूरे देश का अपमान शाहनवाज हुसैन

पटना, 2 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस और राजद पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह पीएम मोदी ही नहीं समूचे देश का अपमान है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार में पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पीएम पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसी के विरोध में बिहार की महिलाओं ने प्रदेश बंद करने का ऐलान किया है। बिहार सभ्यता की भूमि है, ऐसी जगह पीएम को अपमानित करने का काम कांग्रेस और राजद ने किया है। इन लोगों ने अभी तक माफी नहीं मांगी। पीएम के इस अपमान को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।
कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे' वाले बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि राहुल गांधी इस तरह का बयान देते रहते हैं। पहले भी उन्होंने कहा था कि ऐसा बयान देंगे कि जलजला आ जाएगा। कभी कहते हैं एटम बम फोड़ देंगे तो कभी कहते हैं कि हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल की बिहार यात्रा विफल रही है। इस यात्रा में कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता ही शामिल रहे। प्रदेश की जनता ने इस यात्रा को सिरे से नकार दिया। राहुल गांधी एसआईआर की प्रक्रिया पर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग ने कह दिया कि 98 प्रतिशत लोगों के नाम सूची में आ गए हैं। शुद्धिपत्र देने के बाद और लोगों के नाम सूची में शामिल किए जाएंगे। राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कर रहे हैं। बिहार की जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी। राहुल गांधी हताशा में ऐसा बयान दे रहे हैं। इसलिए बिहार की जनता ने इस यात्रा को नकार दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Sept 2025 10:50 PM IST