राजनीति: दिल्ली में बाढ़ की आशंका पर एक्शन मोड में मंत्री प्रवेश वर्मा, डीएम के साथ की बैठक

दिल्ली में बाढ़ की आशंका पर एक्शन मोड में मंत्री प्रवेश वर्मा, डीएम के साथ की बैठक
दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। इसी सिलसिले में मंत्री प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को दिल्ली के सभी जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ समीक्षा बैठक की।

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। इसी सिलसिले में मंत्री प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को दिल्ली के सभी जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए आयोजित की गई, जिसमें आपातकालीन तैयारियों, राहत व्यवस्था, जलभराव नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई को हरगिज़ सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी। मंत्री वर्मा ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, "दिल्ली के सभी जिलों के डीएम के साथ यमुना और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आपातकालीन इंतजामों पर विस्तार से चर्चा हुई। मैंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिल्लीवासियों को सुरक्षित रखना और जलभराव से बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

प्रवेश वर्मा ने एक अन्य एक्स पोस्ट के जरिए रेलवे क्रॉसिंग की समीक्षा के लिए रेलवे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की जानकारी दी।

प्रवेश वर्मा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "प्रगति मैदान अंडरपास 5, जल निकासी कार्यों और रेलवे क्रॉसिंग की समीक्षा के लिए रेलवे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। मैंने दोनों विभागों को आपसी समन्वय से काम करने और समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि नागरिकों को जलभराव या भीड़भाड़ का सामना न करना पड़े। जन सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story