राजनीति: हरियाणा में विकास कार्य ठप, जनता की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान दीपेंद्र हुड्डा

करनाल, 3 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में कांग्रेस पार्टी का नया कार्यालय खोला गया, जिसका उद्घाटन रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यालय के खुलने से कांग्रेस को हरियाणा में और मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि संगठन की कमी को पूरा करने के लिए मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार हुआ है।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल के नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर भरोसा जताते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा और विपक्ष की भूमिका को मजबूती से निभाया जाएगा।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है। कांग्रेस इन मुद्दों को उठा रही है और जनता ने विपक्ष की भूमिका निभाने का जिम्मा पार्टी को सौंपा है।
उन्होंने बाढ़ और जलभराव की स्थिति पर भी प्रदेश सरकार को घेरा। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गांवों में जलभराव की समस्या का मुख्य कारण ड्रेनेज सिस्टम की कमी है। पिछले 11 वर्षों में सरकार ने कोई नया ड्रेन नहीं बनाया, जिसके चलते बारिश के दौरान जलप्रपात जैसी स्थिति बन रही है। हम सरकार से मोटर और पाइप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने और जल निकासी के लिए प्रशासनिक सहायता प्रदान करने की मांग करते हैं। कांग्रेस सरकार के समय बने ड्रेनेज सिस्टम को भी बंद कर दिया गया, जिसके कारण आज जलभराव की स्थिति बनी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मुद्दे पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह टिप्पणी की, उसका कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। उसकी फोटो भाजपा के नेताओं के साथ सामने आई थी। वह किसी और दल ने भेजा हुआ था और समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस नेताओं को बेरोजगार बताने पर हुड्डा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक केंद्रीय मंत्री ऐसी बात कह रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जनता ने भारी मतों से विधानसभा में और हमें संसद में भेजा है। अगर वह जनता के लिए कुछ नहीं कर पाएं तो वह उनकी सबसे बड़ी असफलता होगी।
उन्होंने खट्टर के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बारिश में मेट्रो का उपयोग करें। हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि यह मेट्रो कांग्रेस सरकार के समय बनी थी और भाजपा सरकार ने तो कुछ बनाया ही नहीं। ऐसे में उन्हें इस तरह की बातें करना बंद करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2025 10:01 PM IST