राजनीति: पीएम मोदी की सोच विधायी संस्थाएं हों सशक्त हरविंदर कल्याण

करनाल, 3 सितंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय महापौर परिषद की 53वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक के दूसरे दिन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि विधायी संस्थाएं सशक्त हों और इसके लिए आमजन में इनके प्रति जागरूकता जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में पटना में आयोजित ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस में संवैधानिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसे लागू करने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। मानेसर में आयोजित शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों का सम्मेलन इसी कड़ी का हिस्सा था। भविष्य में भी प्रदेशभर में ऐसे आयोजन होंगे, जिनकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
हरविंदर कल्याण ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया, जिन्होंने बजट सत्र में घोषणा की थी कि लोकसभा से प्राप्त विषयों को हरियाणा विधानसभा आगे बढ़ाएगी और इसमें राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी।
उन्होंने करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता को महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई भी दी।
उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय बैठक में नए प्रोजेक्ट्स, बेहतर व्यवस्थाओं और कार्यों पर चर्चा हुई। संविधान के 74वें संशोधन पर बात की गई, जिसकी शुरुआत कुछ राज्यों में हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में साढ़े नौ साल तक प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले गए। उन्होंने थ्री-टियर सिस्टम को मजबूत करने, मेयर के सीधे चुनाव और पढ़ी-लिखी पंचायतों जैसे निर्णय लिए, जो देश के लिए प्रेरणादायक बने।
हरविंदर कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि न केवल लोकसभा और विधानसभा, बल्कि नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाएं भी सशक्त हों। इनमें सार्थक चर्चा, प्रभावी प्लानिंग और बेहतर समाधान निकलने चाहिए।
उन्होंने 'वन नेशन-वन म्युनिसिपालिटी' की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे अच्छे कार्यों की जानकारी साझा होनी चाहिए। इससे नवाचारों को अपनाकर लोकहित के कार्य किए जा सकते हैं।
उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन की बात को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे धन की बचत होगी और आचार संहिता के कारण विकास कार्यों में रुकावट नहीं आएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2025 10:34 PM IST