राजनीति: विपक्ष हताशा और निराशा से ग्रस्त, अनर्गल बयानबाजी चुनावी हार का पूर्वानुमान श्रेयसी सिंह

जमुई, 3 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों को लेकर बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक श्रेयसी सिंह ने बुधवार को इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल भारतीय संस्कारों के खिलाफ है। यह न केवल गुंडागर्दी को दर्शाता है, बल्कि विपक्ष की हताशा और कमजोरी को भी उजागर करता है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी।
श्रेयसी सिंह ने विपक्षी नेताओं खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या यह उचित है कि मंच सजाकर किसी की मां को गाली दी जाए? भाजपा का कभी यह संस्कार नहीं रहा। राजनीतिक विरोध नीतियों और विचारधारा की होना चाहिए, न कि व्यक्तिगत तौर पर किसी व्यक्ति के लिए। पीएम मोदी के लिए जिस तरह के अपमानजनक अपशब्दों का प्रयोग किया गया, वो निंदनीय और अस्वीकार्य है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी आरोप लगाया कि वे सदन में भी अभद्र भाषा और अनुचित इशारों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसा व्यवहार ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का प्रतीक है। विपक्ष अनर्गल और अनाप-शनाप बातें कर अपनी कमजोरी दिखा रहा है। भाजपा की राजनीति में अभद्र भाषा का कोई स्थान नहीं है, जबकि राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता मंच सजाकर और भीड़ जुटाकर इस तरह की हरकतें करते हैं।
वहीं, श्रेयसी सिंह ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग 4.75 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और नालियों के निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि राजपुरा गांव में 1.27 लाख रुपये की लागत से सड़क बनाई जाएगी। क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच घर-घर तक सड़क पहुंचाने की है, जिसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
श्रेयसी सिंह ने गुरुवार को 'बिहार बंद' पर प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा, “यह बंद राजनीतिक नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है। प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल पूरे देश की माताओं-बहनों का अपमान है। महिलाएं इस घटना से आहत हैं और यह बंद उनकी भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2025 10:41 PM IST