राजनीति: पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान, कांग्रेस को देश माफ नहीं करेगा संतोष पांडे

रायपुर, 3 सितंबर(आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना न केवल पीएम का अपमान है, बल्कि बिहार और देश की जनता के लिए भी शर्मनाक है, और इसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।
आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद ने दावा किया कि ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल जानबूझकर कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व नियोजित तरीके से किया गया था। यह ऐसी बात है जिसे न केवल बिहार के लोग, बल्कि पूरे देश के लोग कभी माफ नहीं करेंगे। यह निंदनीय है और ऐसा करने वाले सजा के हकदार हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के द्वारा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के बयान पर उन्होंने कहा कि वहां परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लेने का अधिकार केंद्र सरकार को है, मुझे लगता है कि सही समय आने पर सही निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने गृह मंत्रालय के अप्रवासियों और घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाने संबंधी नोटिफिकेशन पर कहा कि जो भी देश में अवैध तरीके से आए हैं, उन्हें चिन्हित कर बाहर किया जाना चाहिए। डिटेंशन सेंटर पहले बन जाना चाहिए था। हालांकि, सही समय पर यह फैसला लिया जा रहा है, उचित कार्रवाई होगी।
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे गए। यह सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं, बल्कि देश की माताओं-बहनों का भी अपमान है। देश और बिहार की जनता इसका हिसाब लेगी।
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि वहां पत्थरबाजी बंद हो गई है। वहां लोकतंत्र बहाल हो गया है और निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी जगह पर हैं। आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा रहा है। भविष्य में सही समय आने पर केंद्र सरकार अपना फैसला लेगी।
डिटेंशन सेंटर के मामले पर उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की डेमोग्राफी के चरमराने के पीछे रोहिंग्या, बांग्लादेशी हैं। कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को धर्मशाला बना दिया था। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिटेंशन सेंटर जरूरी है, हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2025 10:47 PM IST