राजनीति: पीएम मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल निंदनीय उदय सिंह

पीएम मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल निंदनीय उदय सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल का मामला तूल पकड़ रहा है। इसको लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से गुरुवार यानी कल बिहार बंद का आह्वान किया गया है।

पटना, 3 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल का मामला तूल पकड़ रहा है। इसको लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से गुरुवार यानी कल बिहार बंद का आह्वान किया गया है।

इस पर जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्‍होंने इसकी निंदा की। वहीं, दूसरी तरफ पलटवार करते हुए कहा कि पीएम को इसे तूल देने का अधिकार नहीं है।

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी पर अभद्र भाषा का प्रयोग निंदनीय है, यह माफ करने योग्‍य नहीं है। उस व्‍यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बिहार बंद सिर्फ नाटक है। जब पीएम मोदी के बारे में मंच पर बोला गया, उस समय न तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी थे और न ही राजद नेता तेजस्‍वी यादव। यह भाजपा खुद अपने गिरेबान में झांक ले। प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरों के बारे में क्या-क्या कहा है और किन शब्‍दों का प्रयोग किया है। इस मामले को तूल देने का उनका अधिकार नहीं है। अगर कोई मानसिक रूप से विक्षिप्‍त व्‍यक्ति किसी मंच पर कुछ कह दे तो इसको मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

उदय सिंह ने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जन सुराज के सूत्रधार हैं तो सबके मन में जिज्ञासा होगी। जन सुराज पार्टी तय करेगी कि किसको चुनाव लड़ना है। जहां तक उनके लड़ने का सवाल है, उनके लिए 203 सीटें हैं क्योंकि 40 सीटें रिजर्व हैं। प्रशांत किशोर के लिए कोई सुरक्षित सीट थोड़े न ढूंढनी है।

उदय सिंह ने जन सुराज की तैयारियों को लेकर कहा कि जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं। पार्टी का एक अभियान परिवार लाभ कार्ड का चल रहा है, जिसके वितरण में कार्यकर्ता लगे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि कार्ड को ज्‍यादा लोगों तक पहुंचा दिया जाए। इससे लोगों को पता चलेगा कि जनसुराज पार्टी की सरकार बनेगी तो किस चीज को लेकर वह उम्‍मीद कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Sept 2025 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story