राजनीति: पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल विपक्ष की घृणित मानसिकता का परिचय राजेश वर्मा

पटना, 3 सितंबर (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि बिहार में पार्टी के नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में आयोजित हो रहे नव संकल्प सम्मेलन में भारी भीड़ और विशेष रूप से युवाओं का रुझान देखने को मिल रहा है।
उन्होंने दावा किया कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद यदि किसी नेता के कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं, तो वह चिराग पासवान हैं।
राजेश वर्मा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल उनकी संस्कृति और मानसिकता को दर्शाता है। यह पहली बार नहीं है। पहले भी हमारे नेता चिराग पासवान की सभाओं में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा गाली दी गई है। यह सब उनकी हताशा का ट्रेलर है। अगर गलती से उनकी सरकार बन जाए, तो बिहार में 2005 से पहले जैसी अराजकता और असुरक्षा का माहौल फिर से लौट सकता है, जब लोग अपनी मां-बहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते थे।
बिहार बंद के मुद्दे पर बोलते हुए राजेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हालिया संबोधन से लोगों में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। यह बंद सांकेतिक है, लाठी-डंडों वाला नहीं। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण होगा। इसका मकसद लोगों को परेशान करना नहीं, बल्कि अपनी बात रखना है। इस दौरान आम जनता को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की 20 सीटों की मांग पर राजेश वर्मा ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "एनडीए के वरिष्ठ नेता इस पर फैसला लेंगे। हम इस मुद्दे पर अधिकृत नहीं हैं और अभी इस पर चर्चा करना उचित नहीं है।"
साथ ही जेडीयू को बड़ा भाई मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला एनडीए के घटक दलों के बीच विचार-विमर्श से होगा। राजेश वर्मा ने कहा, "हमारी कोई मांग नहीं है। हमारे नेता चिराग पासवान इस पर निर्णय लेंगे। हम ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और मुझे विश्वास है कि इस बार बात इससे आगे बढ़ेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2025 11:55 PM IST