राष्ट्रीय: जीएसटी रिफॉर्म पर बोले सूरत के कारोबारी- सामान्य वर्ग को बड़ा फायदा, अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

सूरत, 4 सितंबर (आईएएनएस)। जीएसटी में किए गए बदलाव का औद्योगिक नगरी सूरत के कारोबारियों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी में सुधार कर गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों को बड़ी सौगात दी है। औद्योगिक नगरी सूरत में कारोबारियों की राय में सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है।
सूरत के कारोबारियों का मानना है कि मोदी सरकार के इस कदम से दीपावली के पहले दीपावली की शुरुआत होने जैसा होगा। लोगों की बचत के साथ खरीदारी बढ़ेगी, जिससे कारोबार भी बढ़ेगा। इसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में भी बड़ा सुधार होने की संभावना है। वहीं सामान्य और छोटे कारोबारी सरकार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
जोटा फार्मास्युटिकल एंड दवा इंडिया के एमडी केतन जोटा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट के स्लैब को घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है। इससे निश्चित तौर पर आम जनता को फायदा होना ही है। केंद्र सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। आने वाले समय में इसका बड़ा प्रभाव दिखाई देगा। उपभोक्ता को औसतन आठ प्रतिशत तक का फायदा एमआरपी पर मिल सकता है।
फेडरेशन ऑफ टेक्सटाइल एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन कैलाश हाकिम ने कहा कि पीएम मोदी की घोषणा के बाद से लोगों के मन में दीपावली से पहले इसका उत्साह मन में था। यह बहुत बेहतर रिफॉर्म है। इससे जनता को राहत मिलने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
जेम्स एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के प्रदेश प्रमुख नैनेश पच्चीगर ने कहा कि जीएसटी में चार स्लैब की जगह दो स्लैब किया गया। स्लैब में की गई कटौती से मध्यमवर्गीय लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। उत्पाद के दाम में कमी आएगी। जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर टैरिफ की वजह से डरा है। इस सेक्टर पर जीएसटी की दर 3 प्रतिशत है। इस स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जीएसटी सुधारों पर एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, "जीएसटी से अब तक आम आदमी को जो कठिनाइयां आ रही थीं, वह अब काफी हद तक कम हो जाएंगी और इस सुधार से उनके जीवन को सबसे अधिक लाभ होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Sept 2025 8:02 PM IST