राजनीति: जीएसटी पर सरकार का फैसला जनता को ठगने की नीति चंद्रपाल सिंह यादव

जीएसटी पर सरकार का फैसला जनता को ठगने की नीति चंद्रपाल सिंह यादव
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णयों पर समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

फर्रुखाबाद, 4 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णयों पर समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने इसे केंद्र सरकार का 'चुनावी जुमला' करार देते हुए कहा कि सरकार ने पहले जीएसटी लागू किया और अब चुनाव नजदीक आते ही इसे कम करने की बात कर रही है। चुनाव खत्म होते ही जीएसटी बढ़ा दिया जाता है। यह जनता को ठगने की नीति है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरकार जनता की भलाई चाहती है, तो किसानों के लिए यूरिया और डीएपी खाद पर जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दे, क्योंकि 70% आबादी किसानों की है और वे अन्नदाता हैं।

चंद्रपाल यादव ने तंबाकू पर 40% जीएसटी बढ़ाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार तंबाकू और शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती, जो कैंसर और सामाजिक बर्बादी का कारण बनते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शराब के ठेके डेढ़ गुना बढ़ा रही है, जबकि स्कूलों की संख्या घटा रही है। यह सरकार गरीब को और गरीब, अमीर को और अमीर बना रही है।

वित्त मंत्री के 175 आइटम सस्ते होने के दावे पर व्यंग्य करते हुए चंद्रपाल यादव ने कहा, "जितना कम किया, उससे ज्यादा बढ़ा दिया। जनता सब समझ रही है और अब इनके बहकावे में नहीं आएगी। सरकार बड़ी चीजों पर जीएसटी बढ़ाकर और छोटी चीजों पर घटाकर दिखावा कर रही है। महंगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार केवल कुछ लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है। गरीब साइकिल पर चल रहा है और उसकी इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं है।

वहीं, जीएसटी में कमी को लेकर व्यापारियों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। पराग दूध डेयरी के दुकानदार गौरव ने बताया कि दूध और घी पर जीएसटी कम होने से दुकानदारों और जनता को राहत मिलेगी। महंगाई से आम जनता को कुछ राहत मिलेगी।

इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार संजीव कटियार ने भी जीएसटी कम होने को जनता के लिए फायदेमंद बताया, लेकिन आग्राह किया कि यदि चुनाव के बाद जीएसटी फिर बढ़ाई गई, तो इसका कोई लाभ नहीं होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Sept 2025 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story