राजनीति: बिहार के लोगों का अपमान करने का सवाल नहीं उठता तारिक अनवर

बिहार के लोगों का अपमान करने का सवाल नहीं उठता तारिक अनवर
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना 'बीड़ी' से करने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी बिहार के लोगों का अपमान नहीं कर सकती है। जरूर कुछ गड़बड़ी हुई होगी क्योंकि अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता है।

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना 'बीड़ी' से करने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी बिहार के लोगों का अपमान नहीं कर सकती है। जरूर कुछ गड़बड़ी हुई होगी क्योंकि अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता है।

शुक्रवार को बीड़ी वाले बयान से बिहार की सियासत में गर्माहट देखने को मिली। एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों की ओर से कांग्रेस को घेरा गया और बिहार को बीड़ी वाले बयान से जोड़ते हुए इसे शर्मनाक करार दिया।

बता दें कि कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने बिहार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी से की गई थी। जीएसटी सुधारों पर केंद्र सरकार पर तंज कसने के दौरान केरल कांग्रेस ने लिखा, "बीड़ी और बिहार दोनों 'बी' से शुरू होते हैं।

कांग्रेस सांसद ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि किसी ने जानबूझकर यह गड़बड़ी पैदा की है, खासकर कांग्रेस को बदनाम करने के लिए। जहां तक कांग्रेस पार्टी की बात है तो पार्टी ने हर प्रांत, हर भाषा, और हर जाति का सम्मान किया है। बिहार के प्रति अपशब्द कहने या अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता है।

उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार वैसे भी कानून व्यवस्था को लेकर बदनाम है, डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। ईवीएम की जगह मतपत्र से चुनाव कराने पर उन्होंने कहा कि मांग बहुत दिनों से चली आ रही है, चुनाव आयोग को इस पर विचार करना चाहिए।

पश्चिम बंगाल की विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा है। यह हर व्यक्ति की जुबान पर है। इसलिए, बंगाल में भी यह बात उठ रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Sept 2025 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story