राजनीति: राजस्थान सरकार अतिवृष्टि प्रभावितों के लिए उठा रही हरसंभव कदम जोगाराम पटेल

राजस्थान सरकार अतिवृष्टि प्रभावितों के लिए उठा रही हरसंभव कदम  जोगाराम पटेल
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर बात करते हुए कांग्रेस की कार्यशैली पर तीखा प्रहार किया।

जोधपुर, 5 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर बात करते हुए कांग्रेस की कार्यशैली पर तीखा प्रहार किया।

जोगाराम पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टरों को पहले ही सतर्क रहने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फील्ड में रहने और प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने को कहा। सभी विधायकों को अपने क्षेत्रों में दो दिन तक दौरा कर कलेक्टर के माध्यम से रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रियों को भी उनके प्रभार वाले जिलों में जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा गया है।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार आमजन और किसानों के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ने पर विशेष मुआवजा देने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जोगाराम पटेल ने कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने विधानसभा में कांग्रेस के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि जब आपदा राहत मंत्री अतिवृष्टि पर जानकारी दे रहे थे, तब कांग्रेस ने हो-हल्ला कर सदन में व्यवधान डाला। यह उनकी पुरानी परंपरा है। जब भी कोई अच्छी बात फ्लोर पर आती है तो वे शोर मचाकर बाहर निकल जाते हैं। प्रदेश सरकार अतिवृष्टि प्रभावितों के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और जनता के हित में काम कर रही है।

हनुमान बेनीवाल की पुलिस पर टिप्पणी के सवाल पर पटेल ने कहा, "सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशासन के साथ अच्छा आचरण रखना चाहिए। हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए।"

वहीं, टीकाराम जूली द्वारा ट्रैक्टर लाने की घटना पर उन्होंने कहा, "जूली अपने क्षेत्र में नहीं गए, वे सिर्फ राजनीतिक टूल बन गए हैं। कोचिंग बिल पर उनकी और हरीश चौधरी की टिप्पणियां विरोधाभासी थीं।"

जोगाराम पटेल ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में नदारद रहते हैं। सचिन पायलट भी वहां नहीं दिखते। विपक्ष का काम जनता की बात रखना है, लेकिन कांग्रेस सिर्फ हो-हल्ला करती है।"

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "गमछा घुमाने से किसानों का हित नहीं होता, उनके लिए काम करने से होता है। यही कारण है कि कांग्रेस राजस्थान और पूरे भारत से अदृश्य हो रही है।"

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच टकराव पर उन्होंने कहा कि यह सामने दिख रहा है। दोनों कभी विधानसभा में एक साथ नहीं आए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Sept 2025 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story