शिक्षा: यूपी रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लाठीचार्ज के विरोध में बाराबंकी में एबीवीपी का प्रदर्शन, निकाली गई मशाल यात्रा

यूपी  रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लाठीचार्ज के विरोध में बाराबंकी में एबीवीपी का प्रदर्शन, निकाली गई मशाल यात्रा
श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को एबीवीपी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बाराबंकी में मशाल यात्रा निकाली।

बाराबंकी, 5 सितंबर (आईएएनएस)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को एबीवीपी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बाराबंकी में मशाल यात्रा निकाली।

इस जुलूस में भारी संख्या में छात्रों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसने शहर की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन का रूप ले लिया। पदाधिकारी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में मशाल जुलूस छाया चौराहे से शुरू होकर सतरिख नाका चौराहे तक पहुंचा। मशाल और नारे लिखी तख्तियां लिए छात्रों ने 'न्याय दो-न्याय दो' और 'एबीवीपी डायनामाइट, शिक्षा के दलालों को खत्म करो' जैसे नारों के साथ अपनी मांगें बुलंद कीं।

प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार और मनमानी फीस वसूली का आरोप लगाया। साथ ही, लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज को तानाशाही करार दिया।

एबीवीपी के जिला संयोजक योगेश प्रताप सिंह ने कहा, "प्रशासन ने लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ 48 घंटे में कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। प्रदेश सरकार माफियाओं पर बुलडोजर चलाने की बात करती है, मगर शिक्षा माफियाओं पर चुप्पी क्यों?"

उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन और तेज होगा। छात्रों ने विश्वविद्यालय की अनियमितताओं, जैसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा रद्द किए गए एलएलबी कोर्स में दाखिला और कथित जमीन कब्जे की जांच की मांग भी उठाई।

मशाल यात्रा में कार्तिकेय मिश्रा, योगेश सिंह, विश्वजीत, दीपू पाठक, शशांक मिश्रा, शिवम मिश्रा, दिव्यांशु प्रताप सिंह, पुलकित त्रिवेदी, शिवम सिंह राठौड़, निशांत द्विवेदी, उत्कर्ष सिंह, प्रिंस वर्मा, आयुष सिंह, पूर्णेन्द्र चतुर्वेदी, तरुण कुमार, अभय और राम त्रिपाठी जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए एडीएम अरुण कुमार सिंह, एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसडीएम आनंद तिवारी और नगर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Sept 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story