राजनीति: 'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी को बनाया जा रहा हथियार अजय राय

वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी को बनाया जा रहा हथियार अजय राय
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बलिया के रसड़ा स्थित आवास और पार्टी के प्रधान कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ओपी राजभर का पुतला भी फूंका। यह प्रदर्शन छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया, जिसमें कई छात्र घायल हुए थे।

लखनऊ, 5 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बलिया के रसड़ा स्थित आवास और पार्टी के प्रधान कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ओपी राजभर का पुतला भी फूंका। यह प्रदर्शन छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया, जिसमें कई छात्र घायल हुए थे।

इस प्रदर्शन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आपने ओपी राजभर के घर और कार्यालय पर प्रदर्शन किया, लेकिन असली मास्टरमाइंड, जिसने छात्रों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया, वह मुख्यमंत्री का करीबी अधिकारी संजय प्रसाद है। वह प्रमुख सचिव हैं और मुख्यमंत्री के बेहद नजदीकी हैं। उनके आदेश पर छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ, जिसमें कई छात्रों को चोटें आईं। केवल ओपी राजभर के खिलाफ प्रदर्शन क्यों? असली जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"

अजय राय ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी को हथियार बनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया, "भाजपा को पहले वोट चोरी के बारे में जवाब देना चाहिए। यह कैसे और किन तकनीकों से की गई? जनता इनकी साजिशों को समझ चुकी है।"

अजय राय ने बिहार में आगामी चुनावों के मद्देनजर जीएसटी स्लैब में राहत देने को भी भाजपा की रणनीति का हिस्सा बताया। उन्होंने पूछा कि कफन पर से टैक्स कब हटेगा?

केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी अजय राय ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं से जो संबंध बनाए, वे स्थायी नहीं रहे। इससे देश पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं।"

उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्याय और अत्याचार चरम पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालयों में तोड़फोड़ की और विपक्ष को पूरी तरह खत्म करने की साजिश रची जा रही है। जनता सब देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Sept 2025 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story