राजनीति: बिहार की तुलना बीड़ी से करना कांग्रेस की मानसिकता प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केरल कांग्रेस की ओर से बिहार की तुलना बीड़ी से करने पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पोस्ट कांग्रेस की मानसिकता का परिचय देते हैं।
आईएएनएस से बातचीत में प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इससे घटिया पोस्ट कोई हो ही नहीं सकता है।
भाजपा सांसद ने कांग्रेस से पूछा कि आपकी मानसिकता को क्या हो गया है। आप बीड़ी की तुलना एक ऐसे राज्य से कर रहे हैं, जो मेहनतकश लोगों से भरा है और लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। बिहार की तुलना बीड़ी से करना कांग्रेस की निम्न मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने कांग्रेस की मानसिकता को पहचान लिया है और इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा।
बता दें कि बीड़ी वाले पोस्ट पर जब बवाल बढ़ा तो आनन-फानन में कांग्रेस की केरल इकाई की ओर से पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है' इस पर भाजपा सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भारत ने हमेशा ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ पर ध्यान दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही मंत्र है।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने चीन को लेकर सीडीएस अनिल चौहान के 'सीमा विवाद सबसे बड़ी चुनौती' वाले बयान पर कहा, "उन्होंने बिल्कुल सही कहा है। सरकार ने पहले भी स्पष्ट किया है कि सेना को खुली छूट दी गई थी कि जो भी कार्रवाई करनी हो, उसका समय और तरीका सेना स्वयं तय करे। निश्चय ही चीन एक चुनौती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम इस चुनौती से निपटेंगे। इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है।"
श्रीनगर की हजरतबल दरगाह के जीर्णोद्धार के बाद लगाई गई पट्टिका पर बने अशोक स्तंभ चिन्ह को तोड़े जाने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "अशोक स्तंभ पर किसी भी प्रकार का प्रहार करना गैरकानूनी है। वहां की सरकार निश्चित रूप से इस बात को संज्ञान में लेगी और जिन लोगों ने ऐसा दुस्साहस किया है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Sept 2025 5:25 PM IST