राजनीति: ‘कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए’ हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ विवाद पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना

नई दिल्ली, 6 सितंबर(आईएएनएस)। श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ चिन्ह को तोड़े जाने की घटना पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
भाजपा सांसद ने इसे राष्ट्रीय सम्मान के खिलाफ एक गंभीर अपराध माना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने उमर अब्दुल्ला की सरकार, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों पर इस मुद्दे पर सियासत करने का आरोप लगाया।
खटाना ने कहा कि इस्लाम में मस्जिद के अंदर चित्रों की अनुमति नहीं है, लेकिन बाहर दीवार पर राष्ट्रीय प्रतीक या ध्वज का सम्मान होता है। उन्होंने इस्लाम में नीयत की अहमियत पर जोर देते हुए इसे सरासर सियासत करार दिया।
उन्होंने राष्ट्रीय प्रतीक को राष्ट्रीय ध्वज के समान महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह विश्व शांति, समृद्धि और सत्य का प्रतीक है। उन्होंने इस घटना को अपराध करार देते हुए, दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और अच्छी बात का स्वागत किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने कहा था कि वे किसानों के लिए किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, मुझे लगता है कि इसीलिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से भारत के प्रति यह बयान आया है।
बता दें कि ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया है।
पीएम मोदी की ओर से ट्रंप को लेकर किए एक पोस्ट पर उन्होंने कहा कि हमारा विजन साफ है, भारत एक उभरती हुई शक्ति हैं, अमेरिका को भी इस बात का अंदाजा है।
केरल कांग्रेस द्वारा बिहार की तुलना बीड़ी से करने पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस बिहार के लोगों को इस तरह से देखती है, तो यह कांग्रेस के लिए शर्मनाक बात है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। क्योंकि, बीड़ी को एक निगेटिव टर्म में देखा जाता है। बीड़ी के साथ बिहार को जोड़ना शर्मनाक बात है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Sept 2025 8:33 PM IST