राष्ट्रीय: यमुना का जलस्तर घटा, फिर भी जिले में राहत और बचाव कार्य जारी

यमुना का जलस्तर घटा, फिर भी जिले में राहत और बचाव कार्य जारी
यमुना नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है, लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ प्रभावित गांवों की देखरेख कर रहा है।

नोएडा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। यमुना नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है, लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ प्रभावित गांवों की देखरेख कर रहा है।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि जनपद के 20 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इनमें तहसील सदर के 12, तहसील दादरी के 6 और तहसील जेवर के 2 गांव शामिल हैं। इन इलाकों की कुल जनसंख्या लगभग 3,845 है, जिनमें से करीब 3,465 लोग सुरक्षित शरणालयों में रह रहे हैं।

प्रशासन ने विस्थापितों के लिए 16 शरणालय संचालित किए हैं, जिनमें तहसील दादरी के 8, सदर के 6 और जेवर के 2 शरणालय शामिल हैं। इन शरणालयों में पेयजल, स्वच्छता, भोजन और पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कम्युनिटी किचन के माध्यम से प्रभावित परिवारों को नाश्ता, लंच पैकेट और रात का खाना नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।

अब तक प्रशासन ने तहसील दादरी में 242 और तहसील सदर में 470, यानी कुल 712 राहत किट वितरित की हैं। अब तक जिला प्रशासन ने 107 व्यक्तियों और 106 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। पशुओं की सुरक्षा को देखते हुए सेक्टर-135 ग्रीन बेल्ट, पुश्ता रोड पर एक पशु शिविर स्थापित किया गया है, जहां लगभग 1,471 गोवंश को सुरक्षित रखकर उनका उपचार भी किया जा रहा है।

प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए जिले में कुल 19 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। इनमें तहसील सदर में 6, दादरी में 8 और जेवर में 5 चौकियां शामिल हैं। यहां संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तीन शिफ्टों में लगातार ड्यूटी दे रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं के मोर्चे पर भी प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में 6 स्थानों पर 9 मेडिकल रिस्पॉन्स टीम गठित की गई हैं, जो अलग-अलग शरणालयों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। दवाओं और एंटी स्नेक वेनम की पर्याप्त व्यवस्था भी कराई गई है।

राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की 1 टीम, एसडीआरएफ की 2 टीमें और पीएसी 44 बटालियन की 1 टीम सहित कुल 4 बचाव दल 16 नावों के साथ तैनात किए गए हैं।

इनके सहयोग के लिए आपदा मित्र और होमगार्ड भी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय किया है, जिसके तीन हेल्पलाइन नंबर, 0120-2978231, 2978232 और 2978233, 24 घंटे संचालित हो रहे हैं।

जिला प्रशासन ने साफ किया है कि हालात सामान्य होने तक राहत और बचाव कार्य लगातार जारी रहेंगे और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Sept 2025 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story