अपराध: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को मिली बम की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को मिली बम की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंगलवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। धमकी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी।

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंगलवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। धमकी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम, बम स्क्वॉड और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और पूरे कैंपस में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा मेल सुबह कॉलेज प्रशासन को मिला था, जिसमें परिसर में बम होने की बात कही गई थी। मेल मिलते ही कॉलेज में मौजूद छात्रों, डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत पूरे कैंपस की तलाशी शुरू की। इस दौरान दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रहीं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली के कई प्रतिष्ठित संस्थान, दफ्तर, स्कूल और कॉलेजों को बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं।

इसके पहले, चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत लगभग 20 कॉलेजों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे। जांच के बाद पता चला था कि यह धमकी झूठी थी। शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि ईमेल भेजने वाले ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया होगा।

इससे पहले, 21 अगस्त को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। इसके चलते द्वारका सेक्टर 5 और प्रसाद नगर सहित 6 स्कूलों को खाली कराना पड़ा और सुरक्षा जांच की गई।

दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। हालांकि किसी भी जगह से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली, फिर भी पूरे दिन तलाशी अभियान चलता रहा।

अधिकारियों का कहना है कि ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इन धमकियों के बाद पूरे शहर में बम निरोधक दस्ते, दमकल गाड़ियां, और पुलिस टीमें तैनात करनी पड़ीं। इससे पहले भी कई नामी स्कूल और कॉलेज निशाना बनाए जा चुके हैं, जैसे रोहिणी का अभिनव पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल, और द्वारका का सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Sept 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story