राजनीति: विकासशील स्वराज पार्टी का भाजपा में विलय, दिलीप जायसवाल ने मुकेश निषाद को दिलाई पार्टी की सदस्यता

विकासशील स्वराज पार्टी का भाजपा में विलय, दिलीप जायसवाल ने मुकेश निषाद को दिलाई पार्टी की सदस्यता
बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने इस क्रम में अपनी पार्टी का विलय भी भाजपा में करने की घोषणा कर दी।

‎पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने इस क्रम में अपनी पार्टी का विलय भी भाजपा में करने की घोषणा कर दी।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत किया। ‎भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर आयोजित मिलन समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है। सरकार रोजाना जन कल्याणकारी कार्य कर रही है। बिहार सरकार महिलाओं, दलितों के कल्याण सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए तत्परता से काम कर रही है।

‎उन्होंने पार्टी में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी लोगों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी और संगठन में धार बढ़ेगी।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए की जीत तय है और दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है। मुकेश निषाद के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत हुई है।

‎भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मुकेश निषाद ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। भाजपा राम मंदिर बनाने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि हम सभी भगवान राम को शुरू से आराध्य मानते हैं। निषाद समाज सहित अति पिछड़ा समाज का एक-एक वोट भाजपा को दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। ‎

मुकेश निषाद ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। इस मौके पर विशाल कुमार राम, अमित विक्रम, जनार्दन कुशवाहा, डॉ. सुरेंद्र सहनी सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। मुकेश निषाद ने वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी के साथ राजनीति शुरू की थी और बाद में अलग पार्टी बना ली थी।

‎ ‎--आईएएनएस ‎

एमएनपी/एसके

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Sept 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story