राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश में आठ स्थानों पर होगी नमो युवा रन मैराथन

मध्य प्रदेश में आठ स्थानों पर होगी नमो युवा रन मैराथन
इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है और 21 सितंबर को नमो युवा रन मैराथन होने जा रही है। मध्य प्रदेश में आठ स्थानों पर यह मैराथन होगी, जिसमें 10 हजार से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे।

भोपाल, 9 सितंबर (आईएएनएस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से भाजपा ने सेवा पखवाड़े का आयोजन किया है। इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है और 21 सितंबर को नमो युवा रन मैराथन होने जा रही है। मध्य प्रदेश में आठ स्थानों पर यह मैराथन होगी, जिसमें 10 हजार से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की जा रही ‘‘नमो युवा रन’’ एक मैराथन नहीं, बल्कि सशक्त युवा आंदोलन है और प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य युवाओं में ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश फैलाना है।

उन्होंने बताया है कि नई दिल्ली में ‘नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत के लिए’ अभियान का शुभारंभ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में किया गया है। यह अभियान भारत के युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। पंवार ने कहा कि 21 सितंबर को पूरे देश में 100 समांतर ‘नमो युवा रन’ मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिनमें प्रत्येक स्थान पर न्यूनतम 10 हजार युवा प्रतिभागी शामिल होंगे। ‘नमो युवा रन’ के माध्यम से 10 लाख से अधिक युवाओं को सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे युवा मोर्चा भारत के सबसे बड़े युवा प्रेरित फिटनेस और सामाजिक जागरूकता अभियान के रूप में अपनी भूमिका को सशक्त बनाएगा।

प्रदेश के आठ स्थानों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, रतलाम, सागर और उज्जैन में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन होगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने से जुड़ी हुई है, जिसमें फिटनेस, अनुशासन और नशा मुक्त भारत के संदेश को युवा शक्ति के माध्यम से आगे बढ़ाने पर बल दिया गया है।

भाजयुमो के अध्यक्ष पंवार ने कहा कि फिटनेस एक मजबूत राष्ट्र की नींव है। हर युवा भारतीय को स्वस्थ, अनुशासित और नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हम मिलकर एक ऐसा भविष्य बना सकें, जहां व्यक्तिगत भलाई से राष्ट्रीय प्रगति संभव हो। उन्होंने कहा कि ‘नमो युवा रन’ महज एक मैराथन नहीं है, बल्कि यह एक सशक्त युवा आंदोलन है, जिसका उद्देश्य फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय जिम्मेदारी का संस्कार युवाओं में भरना है। इसके अलावा युवा मोर्चा रक्तदान शिविर सहित ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करेगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Sept 2025 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story