राजनीति: प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं नायब सिंह सैनी

पंचकूला, 9 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा में राहत के लिए वित्तीय सहायता का ऐलान किया। इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा के विधायक मंत्री और पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर व्यक्ति को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को आपदा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हरियाणा को जब भी आवश्यकता होती है, केंद्र तुरंत सहायता प्रदान करता है, और जब भी हम अनुरोध करते हैं, तो वह तुरंत दी जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के अंदर प्राकृतिक आपदा में किस प्रकार से सरकार काम कर रही है। परंतु पीएम मोदी ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे हैं और जो कहते हैं उसे पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के तहत देश आगे बढ़ रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 55 साल के कार्यकाल और पीएम मोदी के 11 साल के कार्यक्रम में जमीन और आसमान का अंतर है। पीएम विकसित राष्ट्र के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दल, चाहे कांग्रेस हो या किसी और की सरकार, वह अपनी कुर्सी को बचाने के लिए घोषणाएं करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में घोषणा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश चले गए। जब भी देश के ऊपर विपत्ति आई है तो राहुल छुट्टियां मनाने विदेश चले जाते हैं। पंजाब के अंदर विपत्ति आती है तो केजरीवाल दिल्ली चले जाते हैं। जब दिल्ली में काम करने की आवश्यकता है तो केजरीवाल पंजाब चले जाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2025 9:24 PM IST