राजनीति: रायपुर में कैबिनेट की बैठक सौर ऊर्जा नीति में बदलाव, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन में इजाफा

रायपुर में कैबिनेट की बैठक सौर ऊर्जा नीति में बदलाव, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन में इजाफा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय स्थित महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सामाजिक, प्रशासनिक और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी अहम योजनाओं पर सहमति दी है।

रायपुर, 9 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय स्थित महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सामाजिक, प्रशासनिक और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी अहम योजनाओं पर सहमति दी है।

कैबिनेट ने सुकमा जिले में 9 जून को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बम धमाके में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरेपूंजे की शहादत को नमन करते हुए एक विशेष फैसला लिया है।

उनकी पत्नी श्रीमती स्नेहा गिरेपूंजे को राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। यह निर्णय उनकी वीरता और बलिदान को सम्मान देने के लिए लिया गया है।

राज्य सरकार ने पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता कम करने और गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा नीति में बदलाव को मंजूरी दी है। अब यह संशोधित नीति 2030 तक लागू रहेगी या जब तक नई नीति नहीं आ जाती। सोलर प्रोजेक्ट्स को 'प्राथमिकता उद्योग' का दर्जा मिलेगा, जिससे उन्हें राज्य की औद्योगिक नीति के तहत कई लाभ मिलेंगे।

इनमें सूक्ष्म उद्योगों को पूंजी लागत पर अनुदान, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को जीएसटी प्रतिपूर्ति, बिजली और स्टांप शुल्क में छूट, परियोजना रिपोर्ट पर अनुदान, भूमि उपयोग शुल्क में छूट, एससी/एसटी, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं थर्ड जेंडर समुदाय के उद्यमियों को विशेष रियायतें, दिव्यांगों को रोजगार देने पर अलग से अनुदान, मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष पैकेज का प्रावधान शामिल है।

कैबिनेट ने लोक सेवा आयोग की सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष रहीरीता शांडिल्य को आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि योजना के तहत सेवानिवृत्त पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा वर्ष 2025-26 के बजट में की गई थी, जिसे अब कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Sept 2025 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story