राष्ट्रीय: महाराष्ट्र पीएम कुसुम योजना ने बदली अहमदनगर के किसानों की जिंदगी, बिजली पर निर्भरता खत्म, उन्नत हो रही खेती

अहमदनगर, 9 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से किसानों को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक पीएम कुसुम योजना है। महाराष्ट्र के किसान केंद्र की पीएम कुसुम योजना का लाभ लेकर सशक्त और समृद्ध हो रहे हैं।
इस योजना की बदौलत किसान खेती में सोलर के जरिए पैदा होने वाली बिजली का प्रयोग कर रहे हैं। इस योजना का लाभ लेकर किसानों के जीवन में खुशहाली आ रही है।
अहमदनगर जिले की राहाता तहसील के शिंगवे गांव के किसान दिलीप सयाजी शेजवल का जीवन बदल दिया है। दिलीप ने बताया कि पहले बिजली की दिक्कत के कारण फसलों को समय पर पानी देना मुश्किल हो जाता था। पीएम कुसुम योजना की जानकारी होने के बाद आवेदन किया। आवेदन के कुछ महीने के बाद ही सोलर पंप लग गया। अब पीएम कुसुम योजना के तहत मिले सोलर पंप से उनकी यह परेशानी दूर हो गई है। अब फसलों को समय पर पानी मिल रहा है, जिससे उत्पादन भी अच्छा होने लगा है।
वहीं, किसान योगेश वसंतराव वाबले को भी पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप मिला है। पहले खेतों की सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर रहना पड़ता था। अब वह सोलर पंप से खेतों की सिंचाई करते हैं, जिससे उन्हें बिजली कटने के झंझट से छुटकारा मिला है और खेती की लागत भी घटी है। इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभार।
पीएम कुसुम योजना से किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती और निरंतर बिजली उपलब्ध हो रही है। इससे उनकी खेती की लागत घट रही है और आमदनी बढ़ रही है।
बता दें कि सरकार ने मार्च 2019 में पीएम-कुसुम योजना शुरू की। इसका उद्देश्य किसानों को ऊर्जा और जल सुरक्षा प्रदान करना, उनकी आय बढ़ाना, कृषि क्षेत्र को डीजल मुक्त करना और पर्यावरण प्रदूषण को कम करना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2025 10:07 PM IST