अपराध: समृद्धि महामार्ग पर ‘कीलें’ नहीं, चल रहा रखरखाव का कार्य पुलिस

नागपुर, 10 सितंबर (आईएएनएस)। नागपुर से मुंबई को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग पर देर रात एक वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में दावा किया गया था कि सड़क पर नुकीली कीलें ठोकी गई हैं, जिससे वाहनों के टायर फट सकते हैं और बड़े हादसे हो सकते हैं। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो का खंडन किया।
डीसीपी छत्रपति संभाजीनगर प्रशांत स्वामी ने बताया कि मालीवाडा के पास एक छोटे पुल को मजबूत करने के लिए केमिकल ग्राउटिंग का काम चल रहा था। इस प्रक्रिया में इंजेक्टर लगाए जाते हैं, जो रात में वायरल हुए वीडियो में दिख रहे थे। सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स भी लगाए गए थे, लेकिन एक वाहन ने उन्हें तोड़ दिया, जिसके बाद यह वीडियो बनाया गया।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में सड़क पर छोटे-छोटे एल्युमिनियम इंजेक्टर लगे दिखाई दे रहे थे, जिन्हें वीडियो में 'कीलें' बताया गया था। इस वीडियो से लोगों में डर फैल गया था, लेकिन पुलिस ने जल्द ही इस अफवाह पर विराम लगा दिया।
डीसीपी ने बताया कि समृद्धि महामार्ग पर कीलें लगाने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यह एक हफ्ते से चल रहे पुल के रखरखाव का काम है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।
हाईवे बनाने वाली कंपनी मेगा इंजीनियरिंग के सुपरवाइजर रवि शंकर ने भी इस पर सफाई दी। उन्होंने बताया कि ये नुकीले एल्युमिनियम नोजल होते हैं, जिन्हें ग्राउटिंग प्रक्रिया के तहत लगाया जाता है। यह एक तकनीकी प्रक्रिया है जो पुल की मजबूती के लिए जरूरी है। ये नोजल 24 घंटे में अपना काम पूरा कर लेते हैं और बाद में इन्हें हटा दिया जाता है।
साइट इंजीनियर अंकित केवले ने बताया कि वे हाईवे पर काम करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं, क्योंकि यहां गाड़ियां तेज रफ्तार से चलती हैं। फिलहाल पुलिस और कंपनी की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वायरल वीडियो एक अफवाह था और समृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 7:31 PM IST