राजनीति: नेपाल में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी सरकार की प्राथमिकता गजेंद्र सिंह शेखावत

नेपाल में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी सरकार की प्राथमिकता  गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचे। इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

जोधपुर, 10 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचे। इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में नेपाल में बिगड़ते हालात पर अपनी प्रतिक्रिया दी और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी साझा की।

शेखावत ने कहा कि नेपाल में मौजूदा अस्थिर स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं चिंता व्यक्त की है। नेपाल में जो कुछ भी हुआ, वह चिंताजनक है। नेपाल में रह रहे सभी भारतीय सुरक्षित हैं, उन्हें कोई खतरा नहीं है और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की बात अभी तक सामने आई है। वहां मौजूद सभी भारतीय पर्यटकों से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है। भारत सरकार लगातार इस पर नजर रख रही है। वहां एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा, हमारे विमान पहले से ही वहां तैनात हैं। वहां गए यात्रियों को निकालने की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है। निकासी का कार्य आज से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, भारत और नेपाल के बीच सड़क मार्ग को सबसे सुलभ और सुरक्षित विकल्प के रूप में उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “पर्यटन और दर्शन के लिए नेपाल गए भारतीयों के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। हम उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रहे।”

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान भारतीयों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी तरह के जोखिम से बचा जा सके। आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य होने पर भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से सुरक्षित भारत लौट सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक की है और सभी आवश्यक निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा, “नेपाल के साथ भारत का ‘रोटी-बेटी’ का गहरा रिश्ता है। नेपाल हमारा मित्र देश है और वहां की स्थिति चाहे जैसी हो, हमारे आपसी संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत में रह रहे नेपाली नागरिकों के साथ भी हमारा व्यवहार हमेशा की तरह मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक बना रहेगा। भारत सरकार नेपाल में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी के लिए हर संभव कदम उठा रही है। सरकार की प्राथमिकता भारतीयों की सुरक्षा और उनके शीघ्र स्वदेश लौटने की व्यवस्था करना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Sept 2025 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story