राजनीति: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को भारत के नवनिर्वाचित 15वें उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान गुप्ता ने उपराष्ट्रपति को उनके नए दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को भारत के नवनिर्वाचित 15वें उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान गुप्ता ने उपराष्ट्रपति को उनके नए दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "राधाकृष्णन का सार्वजनिक जीवन में व्यापक अनुभव, सेवा के प्रति समर्पण और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा राष्ट्र के लिए अमूल्य साबित होगी।"

बैठक में विजेंद्र गुप्ता ने उपराष्ट्रपति को दिल्ली विधानसभा की विभिन्न पहलों से अवगत कराया। उन्होंने बताया, "विधानसभा प्रथम भारतीय निर्वाचित अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल की शताब्दी के उपलक्ष्य में 2025 में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इसके अलावा, राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन के तहत विधानसभा को पूर्ण रूप से डिजिटल बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसका उद्देश्य पारदर्शिता और क्षमता बढ़ाने के लिए कागज रहित वातावरण स्थापित करना है।"

उन्होंने दिल्ली विधानसभा को एक हेरिटेज परिसर के रूप में विकसित करने की दूरदर्शी योजना की भी जानकारी दी। इस पहल का लक्ष्य आधुनिक सुविधाओं को शामिल करते हुए विधानसभा की ऐतिहासिक और स्थापत्य विरासत को संरक्षित करना है। उन्होंने उपराष्ट्रपति के साथ इन पहलों के महत्व और उनके राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव पर चर्चा की।

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने इस मुलाकात के दौरान दिल्ली विधानसभा की प्रगतिशील पहलों की सराहना की और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने में उनके योगदान पर जोर दिया।

विजेंद्र गुप्ता ने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर करते हुए लिखा, "भारत के नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। आपका व्यापक अनुभव, दूरदर्शी नेतृत्व एवं राष्ट्रहित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता निश्चित ही लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त करेगी तथा देश की प्रगति की यात्रा को नई गति प्रदान करेगी। आपके सफल और प्रेरणादायी कार्यकाल की मंगलकामनाएं।"

बता दें कि मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए, जिसमें एनडीए की ओर से समर्थित उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुने गए। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 452 मत मिले, जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए।

चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर संख्या 788 थी। इसमें 7 पद रिक्त रहने के कारण प्रभावी वोटर संख्या 781 रही। मंगलवार को हुए मतदान में 768 सांसदों ने वोट डाला, जबकि 13 सदस्य अनुपस्थित रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Sept 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story