क्रिकेट: भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होना चाहिए वारिस जमाल कुरैशी

मुरादाबाद, 11 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार को होने वाला है। भारत में एक बड़ा वर्ग इस मैच के विरोध में है और नहीं चाहता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले। अंडर 19 खिलाड़ी वारिस जमाल कुरैशी ने भी इस मैच को लेकर निराशा जताई है।
आईएएनएस से बात करते हुए वारिस जमाल कुरैशी ने कहा, "बीसीसीआई को भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में जिस तरह हमारी टीम ने पाकिस्तान का बहिष्कार किया था, वैसा ही एशिया कप में भी होना चाहिए था।"
उन्होंने कहा, "कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। इस हमले में निर्दोष लोग मारे गए थे। इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार होना चाहिए था। यह मेरा निजी मत है।"
युवा क्रिकेटर ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच 14 तारीख को होने वाले मैच में हम पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में वैसा ही जवाब देंगे, जैसा पहलगाम में हुए हमले के बाद दिया था। हर बड़े इवेंट में हमारा रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर रहा है। यहां भी हम जीतेंगे।
कुरैशी ने कहा कि भारतीय टीम बहुत मजबूत है। यूएई के खिलाफ हमने जिस तरह जीत दर्ज की, वह हमारी ताकत को दिखाता है। हम फाइनल में जाएंगे और खिताब जीतकर लौटेंगे।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर (रविवार) को मैच होने वाला है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें खेल रही हैं। हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने से इनकार कर दिया था। इसके बावजूद भारत-पाकिस्तान मैच की स्वीकृति सरकार ने एशिया कप को वैश्विक टूर्नामेंट बताते हुए दी है। सरकार के इस फैसले के विरोध हो रहा है। कई सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों के साथ -साथ कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी सरकार और बीसीसीआई के इस फैसले को गलत बताया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 4:47 PM IST