राजनीति: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यमुनानगर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, विशेष पैकेज की मांग

यमुनानगर, 11 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यमुनानगर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बाढ़ ने किसानों की फसलों, मकानों और रोजगार को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार से मांग की कि प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
हुड्डा ने ट्रैक्टर चलाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए प्रति एकड़ 60 से 70 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए। मैं केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग करता हूं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी है और संकट के समय लोगों को अकेला नहीं छोड़ेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी बताया कि 15 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो रही है। सरकार मार्केट दाम को कम करे ताकि किसानों को राहत मिल सके।
इसके अलावा, उन्होंने छोटी औद्योगिक इकाइयों के पलायन और बंद होने की समस्या पर भी चिंता जताई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि छोटे उद्योग हरियाणा की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन मौजूदा नीतियों के कारण ये या तो बंद हो रहे हैं या अन्य राज्यों में जा रहे हैं। कांग्रेस इस मुद्दे पर भी प्रभावित लोगों की आवाज उठाएगी और उनकी लड़ाई लड़ेगी।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देरी हो रही है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं। मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेंगे।
ग्रामीणों ने भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने अपनी समस्याएं रखीं और सरकारी सहायता की कमी की शिकायत की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 8:56 PM IST