राष्ट्रीय: छपरा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना बनी गरीबों के लिए जीवन रक्षक, अब महंगी दवाओं से मिली राहत

छपरा, 11 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेकर लोग इलाज में खर्च होने वाले बजट को कम कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।
कभी जो दवाएं आम आदमी की पहुंच से दूर थीं, आज वही दवाएं प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत 90 प्रतिशत तक सस्ती होकर हर जरूरतमंद तक पहुंच रही हैं। छपरा जिले के इसुआपुर से एक ऐसी ही उम्मीद जगाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
ग्राहक हरेंद्र सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि जन औषधि केंद्र में दवाइयां सस्ती मिलती हैं। पहले 500 रुपए में दवा ले जाते थे, अब महज 80 रुपए में ले जा रहा हूं। पहले बीमार पड़ने पर सोचना पड़ता था कि दवा के लिए पैसे कहां से लेकर आएं, अब ऐसा नहीं है। इस केंद्र का विस्तार होना चाहिए, जिससे आमजन को फायदा मिल सके। महीने में पहले जहां दवाओं पर खर्च 3 हजार का होता था, अब 500 में ही दवा मिल जा रही है। यह बचत योजना है, इसके लिए पीएम को बहुत बधाई।
जन औषधि केंद्र संचालक इबरार अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से लाखों लोगों को फायदा पहुंच रहा है। पहले मेरा मेडिकल स्टोर था, दवा का बिल देखकर लोगों के चेहरे पर मायूसी होती थी। पैसा कम होने की वजह से कम दवा लेते थे। अब लोग दवा लेते हैं और मुस्कुरा कर चले जाते हैं। बाजार में मिलने वाली 150 रुपए की दवा मात्र 22 रुपए में जन औषधि केंद्र पर मिल जाती है। यहां कई दवाओं पर 90 प्रतिशत तक की छूट मिलती है।
दवा लेने आए दीदार वारिस ने कहा कि बाजार में मिलने वाली 200 रुपए की दवा जन औषधि केंद्र में 50 रुपए में उपलब्ध है। इसकी जानकारी होने के बाद कोई भी बाजार से दवा नहीं खरीदता है।
मजहर निसार ने बताया कि इस केंद्र से आम जनता को 90 प्रतिशत तक फायदा हो रहा है। यहां बाजार मूल्य से सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं। महंगी दवाओं के लिए अब गांव के लोगों को शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। छोटे कस्बों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से इसकी पहुंच ज्यादा लोगों तक हो रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 9:07 PM IST