राष्ट्रीय: एनआईए ने अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला मामले में ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद की

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले मामले में बड़ी कामयाबी मिली। एनआईए ने इस मामले में तीन हथगोले और एक पिस्तौल बरामद की है, जिससे एक बड़े हथियार और विस्फोटक सिंडिकेट से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।
एनआईए ने आरोपी शरणजीत कुमार उर्फ सनी द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर पंजाब के बटाला के भामरी गांव से हथगोले बरामद किए। एनआईए ने एक .30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की, जो शरणजीत को उसके विदेशी आकाओं ने पंजाब की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की आतंकवादी समूहों की साजिश के तहत मुहैया कराई थी। बरामद विस्फोटक और हथियारों को फोरेंसिक और तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया है।
पिछले शुक्रवार को बिहार के गया से एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए शरणजीत को अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन मंदिर पर बाइक सवार हमलावरों गुरसिदक सिंह और विशाल गिल द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया। मार्च 2025 के मामले में एनआईए की जांच के अनुसार, यह हमला विदेशी आकाओं के निर्देश पर किया गया था।
एनआईए शरणजीत से पूछताछ के बाद गुरदासपुर के बटाला में एक विशिष्ट स्थान पर पहुंची, जहां ग्रेनेड छिपाए गए थे। आरोपी ने इन ग्रेनेडों की पहचान 1 मार्च 2025 को उसे मिले चार ग्रेनेडों में से एक के रूप में की। आरोपी ने जांचकर्ताओं को आगे बताया कि उसने 15 मार्च के हमले से दो दिन पहले हमलावरों को एक ग्रेनेड सौंपा था।
इस मामले में अब तक की एनआईए जांच से हमले के पीछे यूरोप, अमेरिका और कनाडा स्थित आतंकवादी आकाओं की साजिश का पता चला है। ये संचालक पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने के लिए भारत में अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को आतंकी हार्डवेयर, धन, रसद सहायता और लक्ष्य विवरण प्रदान कर रहे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 9:19 PM IST