राजनीति: दूसरे राज्यों की तरह बिहार चुनाव में भी विपक्ष होगा बेहाल संजय निषाद

दूसरे राज्यों की तरह बिहार चुनाव में भी विपक्ष होगा बेहाल  संजय निषाद
उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई।

लखनऊ, 12 सितंबर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई।

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने शपथ ग्रहण करने के बाद उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी।

इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "विपक्ष में लोग तो एक साथ दिखाई देते हैं, लेकिन उनका दिल एक साथ नहीं दिखाई देता है। जिस तरह से दूसरे प्रदेशों में विपक्ष का जो हाल हुआ है, वही बिहार में भी होगा।"

कांग्रेस के एआई वीडियो की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के निम्न-स्तरीय राजनीतिक कृत्यों को रोका जाना चाहिए। जनता सब जान रही है, जल्द ही चुनाव में उनको इसका जवाब मिल जाएगा।

उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखने जा रहा हूं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी सजग बनाना होगा। जब तक अमेरिका के हाथ में सोशल मीडिया रहेगा, तब तक इस तरह का काम होता रहेगा।"

बेंगलुरु के शिवाजी नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सेंट मैरी के नाम पर रखने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मंत्री संजय निषाद ने कहा, "भारत की अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, और विदेशियों के नाम पर किसी भी चीज का नाम रखना अस्वीकार्य है। इस तरह के कृत्यों का देशव्यापी विरोध होगा।"

अमेरिका में भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की हत्या पर, मंत्री संजय निषाद ने कहा, "विदेशों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा संबंधित कानूनों के तहत तय होती है, इस संबंध में अमेरिका को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"

शिवसेना यूबीटी ने मुखपत्र सामना के जरिए उपराष्ट्रपति चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का जिक्र किया। इस पर उन्होंने कहा कि जीत तो जीत होती है, हम लोगों ने पहले ही कहा था कि जीत हमारी होगी, और इस पर अब कोई टिप्पणी सही नहीं होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story