राष्ट्रीय: भारतीय नौसेना की क्विज का हिस्सा बने हैं देश के लगभग हर राज्य, हर शहर के छात्र

भारतीय नौसेना की क्विज का हिस्सा बने हैं देश के लगभग हर राज्य, हर शहर के छात्र
भारतीय नौसेना ने राष्ट्रीय स्तर की एक क्विज प्रतियोगिता 2025 आयोजित की है। नौसेना की इस क्विज प्रतियोगिता को देशभर से अभूतपूर्व रिस्पांस प्राप्त हुआ है। देश के लगभग हर राज्य, हर शहर के छात्रों ने भारतीय नौसेना की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है।

नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना ने राष्ट्रीय स्तर की एक क्विज प्रतियोगिता 2025 आयोजित की है। नौसेना की इस क्विज प्रतियोगिता को देशभर से अभूतपूर्व रिस्पांस प्राप्त हुआ है। देश के लगभग हर राज्य, हर शहर के छात्रों ने भारतीय नौसेना की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है।

नौसेना प्रतियोगिता के लिए पूरे भारत से 35,470 टीमों ने अपना-अपना पंजीकरण कराया है। नौसेना की यह विशेष प्रतियोगिता देशभर में पढ़ने वाले कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों को ध्यान में रखकर आयोजित की जा रही है।

भारतीय नौसेना का मानना है कि यह क्विज न केवल विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को परखेगी, बल्कि उन्हें भारतीय नौसेना के जीवन, परंपराओं और मूल्यों की झलक भी प्रदान करेगी। इस प्रतियोगिता की यात्रा 10 जून 2025 को पंजीकरण प्रक्रिया के साथ प्रारंभ हुई थी। यह प्रतियोगिता इस वर्ष 14 नवंबर को सम्पन्न होगी। इतने बड़े स्तर पर छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा की जा रही भागीदारी इस प्रतियोगिता के प्रति उनकी उत्सुकता और रुचि को दर्शाती है।

नौसेना के अनुसार वर्तमान में प्रतियोगिता के एलिमिनेशन राउंड चल रहे हैं। एलिमिनेशन राउंड्स में स्कूल आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। विभिन्न स्कूलों के बीच यह प्रतिस्पर्धा सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए हो रही है। सेमीफाइनल प्रतिस्पर्धाओं व मौजूदा सभी प्रारंभिक गतिविधियों के उपरांत देश भर से चुनी गई 16 सर्वश्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल और फाइनल चरण में प्रवेश करेंगी।

प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल चरण भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान, भारतीय नौसैनिक अकादमी, एझिमाला, केरल में होगा। सेमीफाइनल 13 और फाइनल 14 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

भारतीय नौसेना ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि उनकी यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों को चुनौतीपूर्ण अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें राष्ट्र सेवा और नौसेना के गौरवशाली मूल्यों से भी परिचित कराएगी। वहीं प्रतिभागियों समेत विशेषज्ञों का मानना है कि सैन्य बलों द्वारा आयोजित की जाने वाली ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं के ज्ञान में वृद्धि करती हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के करीब लाती हैं। साथ ही सैन्य बलों के ऐसे आयोजन छात्रों में देशभक्ति का भाव जगाने का महत्वपूर्ण कार्य भी करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story