राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से मछुआरों को लाभ, पेन कैचर और केज कल्चर से हो रही आर्थिक उन्नति

नीमच, 12 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मछुआरों का जीवन स्तर तेजी से सुधर रहा है। इस योजना के माध्यम से छोटे मछुआरों को मत्स्य परिवहन के लिए मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स, तीन पहिया ऑटो रिक्शा और साइकिल विद आइस बॉक्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं, जिनमें 40 से 60 प्रतिशत तक की अनुदान राशि दी जा रही है।
साथ ही, क्लोज सीजन के दौरान 'बचत सह राहत योजना' से प्रत्येक पात्र सदस्य को 3,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खातों में जमा हो रही है।
नीमच के रतनगढ़ क्षेत्र के नया-पुराना डेम पर जय जोगणिया मत्स्य सहकारी समिति ने पहली बार 2 पेन कैचर इकाइयों की स्थापना की है, जबकि जिले में कुल 4 नए केज कल्चर स्थापित किए गए हैं। इससे मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि के साथ ही मछुआरा समितियां आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं और सदस्य अब सीधे मछली विक्रय कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं।
जिला मत्स्य विभाग अधिकारी देवचंद शाह इनवाती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिले के मछुआरा भाइयों को मत्स्य परिवहन के लिए योजना के अंतर्गत मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स और रिक्शा विद आइस बॉक्स दिया गया है, जिससे वह मछलियों को विक्रय करने के लिए आइस बॉक्स में रखकर अच्छे एवं उचित भाव में विक्रय कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं। साथ ही इस बार जिले में दो पेन कैचर इकाई व चार नए केज कल्चर की स्थापना की गई है, जिससे मत्स्य उत्पादकता को बढ़ाया जा सके और मछुआरा समितियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिल सके।
मानपुरा गांव के जय जोगणिया मत्स्य सहकारी समिति के सचिव गोपाल दास ने कहा, "नीमच से 60 किलोमीटर दूर नया पुराना तालाब में 10 वर्षों के लिए मत्स्य पालन और मत्स्याखेट (मछली पकड़ना) के लिए पट्टा मिला है। साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदायोजना के अंतर्गत 2 हेक्टेयर के लिए पेन कैचर इकाई के लिए 3,60,000 रुपए का अनुदान भी मिला और चार नए केज कल्चर की स्थापना भी हमारी समिति द्वारा की गई।"
उन्होंने आगे कहा, "हम हमारी समिति की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य परिवहन और विक्रय के लिए एक मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स मिला है, जिससे हम आसानी से मछलियों का परिवहन और विक्रय कर पा रहे हैं।"
नीमच जिले के मछुआरों को योजना से मिल रही सुविधाओं से मत्स्य व्यवसाय में पारदर्शिता और लाभ बढ़ा है।
समिति के सदस्य शांतिलाल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मुझे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ है, जिसके तहत एक बाइक और आइस बॉक्स मिला है, जिससे मैं अपना कारोबार कर पाता हूं। मैं इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।
समिति के सदस्य ने कहा, "प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य परिवहन और विक्रय के लिए एक मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स मिला है, जिससे हम आसानी से मछलियों का परिवहन और विक्रय कर पा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देता हूं, उनकी महत्वपूर्ण योजना से हम लोगों को काफी सहायता मिली है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2025 7:33 PM IST