साउथर्न सिनेमा: अभिनेता रमीज राजा की तमिल सिनेमा में वापसी, ला रहे हैं हॉरर-थ्रिलर फिल्म

चेन्नई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता रमीज राजा हॉरर कॉमेडी फिल्म 'डार्लिंग-2' में अभिनय कर प्रसिद्ध हो गए थे। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद वह फिर से तमिल सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म एक हॉरर-थ्रिलर होगी।
बता दें कि 'डार्लिंग-2' स्टार रमीज राजा ने 2017 में 'विधि मधि उल्टा' नाम की एक फिल्म का निर्माण किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इसके चलते निर्माता को भारी नुकसान हुआ और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। मगर उन्होंने हार नहीं मानी और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में व्यवसाय शुरू किया। उन्हें यहां काफी मुनाफा हुआ है और अब वे फिर से फिल्मी दुनिया में आने को तैयार हैं।
रमीज राजा लगभग सात साल बाद एक बार फिर खुद को एक निर्माता और अभिनेता के रूप में पेश करने वाले हैं। उनकी नई फिल्म को लॉन्च करने की तैयारियां जारी हैं।
इस बारे में बात करते हुए रमीज ने कहा, "हॉरर और थ्रिलर फिल्में आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसलिए हम अपनी अगली फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं, यह एक हॉरर थ्रिलर होगी। कलाकारों और दूसरे क्रू मेंबर्स का चयन अभी चल रहा है।"
अपने कमबैक को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे एहसास हुआ कि सिनेमा मेरा जुनून है, लेकिन मुझे यह भी समझ आया कि व्यवसाय अलग है। मुझे समझ आया कि मैं अपने जुनून का पीछा करते हुए बिजनेस कर सकता हूं, मुझे ऐसा ही करना होगा। यही वह सबक है जो समय ने मुझे मेरी फिल्म 'विधि मधि उल्टा' के जरिए सिखाया है।"
अभिनेता का कहना है कि इस फिल्म में वह एक अनोखे किरदार में नजर आएंगे, जिसकी कहानी और निर्माण अन्य हॉरर फिल्मों से काफी अलग होगा। नए लोगों को सलाह देते हुए रमीज राजा ने कहा, "अगली पीढ़ी के लोगों को मेरी सलाह है कि अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करते रहें, लेकिन साथ ही जीवन के लिए एक मजबूत नींव भी बनाएं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2025 7:41 PM IST