राष्ट्रीय: चुनाव आयोग की कार्यशाला में तथ्यों को बताने और भ्रामक सूचनाओं का खंडन करने पर जोर

नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों के मीडिया एवं संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यक्रम में तथ्यों को बताने और भ्रामक सूचनाओं का खंडन करने पर जोर दिया गया।
नई दिल्ली के भारत मंडपम में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के कार्यालयों के मीडिया एवं संचार अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 51 मीडिया नोडल अधिकारियों और सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गलत सूचना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह स्पष्ट रूप से बताना जरूरी है कि देश में चुनाव संविधान के अनुसार सख्ती से आयोजित किए जाते हैं और भ्रामक सूचनाओं का तथ्यों के साथ मुकाबला किया जाना चाहिए।
मीडिया और अन्य हितधारकों के साथ समय पर तथ्यात्मक जानकारी प्रसारित करने के लिए सीईओ कार्यालयों के संचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए सत्र आयोजित किए गए। कार्यशाला में मीडिया और सोशल मीडिया के दृष्टिकोण से मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर समर्पित सत्र हुए। गलत सूचना का मुकाबला करने के लिए विभिन्न उपकरणों, तकनीकों और रणनीतियों पर एक विशेषज्ञ सत्र भी आयोजित किया गया।
कार्यशाला इस तरह की तीसरी बातचीत थी। इससे पहले 9 अप्रैल और 5 जून को नई दिल्ली के आईआईआईडीईएम में सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2025 8:32 PM IST