अपराध: गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आठ माह में लाखों वाहनों पर चला जुर्माना

नोएडा, 12 सितंबर (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कसते हुए यातायात पुलिस ने जनवरी से अगस्त 2025 तक बड़ी कार्रवाई की है।
आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से 31 अगस्त 2025 तक अलग-अलग यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों पर लाखों चालान काटे गए और करोड़ों रुपये का जुर्माना वसूला गया। विपरीत दिशा में वाहन चलाने के 1,48,021 मामलों में चालान काटकर 29 करोड़ 60 लाख 42 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। ओवर स्पीडिंग के 45,448 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ 36 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 127 चालकों पर 12 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे वाहन जिन पर पांच या पांच से अधिक चालान लंबित हैं और वाहन स्वामियों द्वारा जुर्माना जमा नहीं किया गया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक 2,99,761 वाहनों के रजिस्ट्रेशन निलंबन की संस्तुति एआरटीओ को भेजी गई है। इनमें नो पार्किंग, प्रदूषण, बिना बीमा वाहन संचालन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, रेड लाइट जंप, काली फिल्म, ड्रिंक एंड ड्राइव सहित अन्य गंभीर उल्लंघन शामिल हैं। अकेले बिना हेलमेट वाहन संचालन के 1,61,870 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि रेड लाइट जंप के 13,789 और विपरीत दिशा में चलने के 23,980 मामले सामने आए।
सड़क पर खतरा पैदा करने वाले चालकों पर लगाम कसते हुए अब तक 4,829 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की संस्तुति भी की गई है। इसके लिए संबंधित विवरण एआरटीओ गौतमबुद्धनगर को भेजा गया है। यातायात पुलिस का कहना है कि हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह यातायात नियमों का पालन करे। नियमों का पालन न केवल चालक की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि अन्य राहगीरों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाता है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2025 9:25 PM IST