राजनीति: द्रमुक गठबंधन केवल दिखने में मजबूत, लोगों को लाभ पहुंचाने में रहा विफल नैनार नागेंद्रन

चेन्नई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चेन्नई के अमिंजीकराई में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने द्रमुक गठबंधन पर जमकर हमला बोला।
नैनार नागेंद्रन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह शिविर गरीबों और वंचितों को कल्याणकारी सेवाएं प्रदान करने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है। यह आयोजन 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले "सेवा सप्ताह" की शुरुआत है, जहां पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मीडिया वार्ता के दौरान नागेंद्रन ने कहा कि द्रमुक गठबंधन केवल दिखने में ही मजबूत है, लेकिन यह लोगों को लाभ पहुंचाने में विफल रहा है। हम गठबंधन को हिलाएंगे, किले को नहीं। उन्होंने कहा कि एनडीए एक विजयी गठबंधन है। आंतरिक विवादों की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "हर गठबंधन में मतभेद होते हैं, लेकिन एनडीए अपने लक्ष्यों पर एकजुट है।"
भाजपा नेता नैनार नागेंद्रन ने प्रशासनिक मुद्दों को लेकर भी डीएमके सरकार की आलोचना की और मुख्य सचिव द्वारा हाल ही में छुट्टी न लेने के निर्देश को नौकरशाही कुप्रबंधन का उदाहरण बताया। उन्होंने आगामी चुनावों में एनडीए की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि हमारे गठबंधन के नेता एडप्पादी पलानीस्वामी हैं। चिंता की कोई बात नहीं है, अच्छे नतीजे निश्चित हैं।
नैनार नागेंद्रन ने पार्टी की गतिशीलता को लेकर अटकलों के बारे में ओपीएस के साथ अपनी बातचीत का जिक्र किया और कहा कि अन्नामलाई जमीन खरीद के मुद्दे पर पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं। उन्होंने विजय द्वारा भाजपा की आलोचना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि विजय की पार्टी में कोई विधायक या पार्षद नहीं है, जिससे उनकी आलोचना अनावश्यक हो जाती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 6:27 PM IST