राजनीति: दिल्ली मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन, स्थिति नियंत्रित

दिल्ली   मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन, स्थिति नियंत्रित
दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों के बाद अब अस्पतालों को भी बम की धमकियां मिल रही हैं। ताजा मामला मैक्स हॉस्पिटल का है, जहां शनिवार शाम शालीमार बाग इकाई सहित द्वारका और साकेत स्थित तीनों मैक्स अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों के बाद अब अस्पतालों को भी बम की धमकियां मिल रही हैं। ताजा मामला मैक्स हॉस्पिटल का है, जहां शनिवार शाम शालीमार बाग इकाई सहित द्वारका और साकेत स्थित तीनों मैक्स अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

धमकी भरे ईमेल मिलते ही अस्पतालों में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वायड और फायर सर्विस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है।

मैक्स हॉस्पिटल के सेंटर ऑफिस को मिले ईमेल में स्पष्ट धमकी दी गई थी कि अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा। खबर फैलते ही शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल अलर्ट जारी किया और परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। दिल्ली फायर सर्विस को सबसे पहले द्वारका मैक्स हॉस्पिटल को धमकी की सूचना शाम 4.47 बजे मिली, उसके बाद शालीमार बाग और साकेत इकाइयों में भी अलर्ट बजा। पुलिस ने पूरे परिसर की छानबीन शुरू कर दी।

इससे पहले दिल्ली में कई स्कूलों, कॉलेजों और हाईकोर्ट को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जो ज्यादातर होक्स साबित हुईं। पुलिस का मानना है कि यह भी कोई सनसनी फैलाने का प्रयास हो सकता है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।

पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के आईपी एड्रेस और स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल सक्रिय है। जांच में जुटी टीमें ईमेल के ट्रेल का फॉरेंसिक विश्लेषण कर रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया और ओपीडी सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने सभी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में 20 से अधिक बम धमकी के मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश फर्जी पाए गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2025 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story