राजनीति: हिंदू-मुस्लिम विभाजन को बढ़ावा देना गिरिराज सिंह का एजेंडा एसटी हसन

हिंदू-मुस्लिम विभाजन को बढ़ावा देना गिरिराज सिंह का एजेंडा  एसटी हसन
केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह के मुसलमानों के खिलाफ दिए गए बयान ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ तो लेता है, लेकिन उन्हें वोट नहीं देता।

मुरादाबाद, 13 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह के मुसलमानों के खिलाफ दिए गए बयान ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ तो लेता है, लेकिन उन्हें वोट नहीं देता।

उनके इस बयान को सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने सांप्रदायिक और विभाजनकारी करार दिया है।

उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का एजेंडा हमेशा हिंदू-मुस्लिम विभाजन को बढ़ावा देना रहा है। मुसलमान इस देश के उतने ही हकदार नागरिक हैं जितने गिरिराज सिंह। संविधान के तहत सभी को योजनाओं का लाभ मिलता है, चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम। 'नमक हराम' जैसे शब्दों का इस्तेमाल मुसलमानों का अपमान है।

उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया और आज भी देश के लिए कुर्बानियां दे रहा है। अगर आगे कुछ जरूरत पड़ती है तो पहली लाइन में मुसलमान खड़ा हुआ मिलेगा। गिरिराज सिंह जिस विचारधारा से आए हैं, वो इस तरह के ही बयान दे सकते हैं। भाजपा के नेता इसी तरह की बातें करने के लिए जाने जाते हैं।

एसटी हसन ने यह भी कहा कि मस्जिदों से फतवे नहीं, बल्कि शांति और प्रेम का संदेश दिया जाता है, लेकिन गिरिराज सिंह और उनकी पार्टी मंदिर-मस्जिद को सियासत के लिए इस्तेमाल करती है, जो देश के लिए खतरनाक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर भी एसटी हसन ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "कम से कम प्रधानमंत्री मणिपुर गए तो सही। हम कहते-कहते थक गए कि प्रधानमंत्री क्यों नहीं जाते। मणिपुर में जब महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, तब प्रधानमंत्री वहां नहीं गए। अब उनका दौरा सिर्फ राजनीतिक है, न कि पीड़ितों के आंसू पोंछने के लिए।"

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर एसटी हसन ने कहा, "जब तक पाकिस्तान से ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक ऐसे मैच नहीं होने चाहिए। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम यह मैच करेगा। मैं इस मैच को रद्द करने की मांग करता हूं। ऐसे मैच नहीं खेले जाएं जिससे हमारी बहन-बेटियों को तकलीफ हो और उनके जले पर नमक छिड़कने का काम करें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story