राजनीति: लोकतंत्र से नकारे लोग खीज मिटाने के लिए करते हैं गलत बयानबाजी गजेंद्र सिंह शेखावत

लोकतंत्र से नकारे लोग खीज मिटाने के लिए करते हैं गलत बयानबाजी गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।

जोधपुर, 13 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "लोगों की लोकतंत्र में गहरी आस्था है। जो लोग लोकतंत्र के रण में बार-बार नकार दिए गए हैं, वे अपनी खीज मिटाने के लिए गलत बयानबाजी कर अराजकता फैला रहे हैं और राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, लेकिन देश की जनता आगामी चुनावों में इन्हें फिर सबक सिखाएगी।"

सीमा सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा, "भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और आंतरिक सुरक्षा भी विश्व के बेहतरीन देशों के अनुरूप मजबूत है।"

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा में सीसीटीवी लगाने और गोपनीयता भंग करने के आरोप पर शेखावत ने कहा, "जिनकी जैसी सोच, वैसी ही दिखाई देती है। इनकी भावना और नियत हमेशा ऐसी रही है। सुरक्षा के लिए किसी भी तकनीक का उपयोग गंभीरता से किया जा सकता है।"

राजस्थान के हालिया धर्मांतरण विरोधी कानून को देश का सबसे कठोर बताए जाने पर शेखावत ने कहा, "एक बार इसे धरातल पर उतारिए। राजस्थान का यह कानून अन्य राज्य भी अपना लेंगे।"

जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सवाल पर शेखावत ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा, "जोधपुर में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसमें देश की टॉप पुरुष और महिला टीमें भाग ले रही हैं। इससे जोधपुर के बास्केटबॉल को नई मजबूती मिलेगी।"

बिहार चुनावों के संदर्भ में कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई एआई-जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने को शेखावत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "यह बेहद शर्मनाक है। इसमें निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2025 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story