राष्ट्रीय: राजपूताना बिजनेस समिट भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए किया प्रोत्साहित

रामनगर, 14 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने रविवार को रामनगर में आयोजित राजपूताना बिजनेस समिट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के व्यवसायिक विकास पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है।
कोश्यारी ने कहा कि राजपूताना समाज अब व्यापार के क्षेत्र में अच्छा योगदान दे रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वे कई ऐसे उद्योगपतियों को जानते हैं जो बिजनेस के माध्यम से देश सेवा में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी उत्तराखंड में उद्योग क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में सड़कों का विकास भी बहुत बेहतर हुआ है। यही कारण है कि उत्तराखंड अब देश के कई राज्यों से आगे निकल चुका है।
हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि महाराष्ट्र और मुंबई जैसे बड़े औद्योगिक केंद्रों से उत्तराखंड की तुलना करना सही नहीं होगा, लेकिन राज्य की प्रगति निश्चित ही सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि राज्य के भौगोलिक स्वरूप और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड ने संतुलित तरीके से आर्थिक विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।
उनकी बातों से यह स्पष्ट हुआ कि वे उत्तराखंड के विकास में सकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं और राज्य की प्रगति को देश के अन्य राज्यों के साथ जोड़कर देखना चाह रहे हैं। साथ ही भगत सिंह कोश्यारी ने व्यापार जगत को भी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बिजनेस समिट में उत्तराखंड के कई प्रमुख उद्योगपति व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में राज्य के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास पर चर्चा की गई।
पर्यावरण संतुलन को बनाए रखते हुए कैसे राज्य में नए उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं। इस पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2025 7:28 PM IST