राजनीति: बिहार में एनडीए की लहर से बेचैन हो गए हैं लालू प्रसाद यादव उमेश कुशवाहा

बिहार में एनडीए की लहर से बेचैन हो गए हैं लालू प्रसाद यादव  उमेश कुशवाहा
बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी बयानबाजी ने जोर पकड़ लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर बिहार की 'डबल इंजन' सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

पटना, 14 सितंबर(आईएएनएस)। बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी बयानबाजी ने जोर पकड़ लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर बिहार की 'डबल इंजन' सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

पूर्व सीएम ने पोस्ट में लिखा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और इसे बदलने की जरूरत है। लालू ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में न केवल सरकार बदलेगी, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी हटाया जाएगा।

इस पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कुशवाहा ने लालू के बयान को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने राजद पर पलटवार करते हुए लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के पुराने आरोपों का जिक्र किया और कहा कि लालू जैसे लोग खुद भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं, इसलिए उन्हें इस मुद्दे पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

पटना में आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बताएं कि वे किस मामले में जेल से बेल पर हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की लहर है और इसी से लालू यादव बेचैन हो गए हैं।

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव के बिहार की 'डबल इंजन' सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को 'मजाक' करार देते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके कार्यकाल में बिहार में 'जंगल राज' था और वह स्वयं भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपित हैं।

नीरज कुमार ने तंज कसते हुए सुझाव दिया कि लालू को सोशल मीडिया पोस्ट करने के बजाय अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया मणिपुर दौरे का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह दौरा राज्य में अमन, चैन और शांति की बहाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच को लेकर विपक्षी नेताओं की आलोचना पर उन्होंने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारी सेना ने शौर्य की गाथा लिखी, खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story