राजनीति: पाकिस्तान आतंकवादी देश, भारत हमेशा देगा मुंहतोड़ जवाब सुनील शर्मा

पाकिस्तान आतंकवादी देश, भारत हमेशा देगा मुंहतोड़ जवाब सुनील शर्मा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश करार देते हुए कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद की फैक्ट्री जैसी गतिविधियां चल रही हैं और भारतीय सेना ने समय-समय पर इसका करारा जवाब दिया है।

जम्मू, 14 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश करार देते हुए कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद की फैक्ट्री जैसी गतिविधियां चल रही हैं और भारतीय सेना ने समय-समय पर इसका करारा जवाब दिया है।

सुनील शर्मा ने पहलगाम में 26 लोगों की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इसके जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी प्रशिक्षण ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। भारत की सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है और वह पाकिस्तान की किसी भी आक्रामकता को न केवल नाकाम करेगी, बल्कि उसे उसकी औकात भी याद दिलाएगी।

सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान बाढ़ जैसी आपदाओं के नाम पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आर्थिक मदद मांगता है, लेकिन इस धन का उपयोग आतंकी संगठनों, जैसे लश्कर-ए-तैबा, के लिए प्रशिक्षण कैंप स्थापित करने में करता है।

उन्होंने कहा, “हमें सोशल मीडिया के जरिए ऐसी जानकारियां मिली हैं, हालांकि मैं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। फिर भी, यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान की मानसिकता आतंकवाद को बढ़ावा देने की रही है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने ऐसी हरकतें दोहराईं, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

सुनील शर्मा ने कहा, “जितनी बार पाकिस्तान आतंकी ठिकाने बनाएगा, भारत की सेना उन्हें नेस्तनाबूद कर देगी। हमारा प्रहार इतना ताकतवर होगा कि पाकिस्तान अपनी आक्रामक क्षमता को भी भूल जाएगा।”

पाकिस्तानी सेना के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए सुनील शर्मा ने उनके प्रमुखों को “असफल नेता” करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना केवल प्रोपेगैंडा फैलाने में माहिर है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने उनके झूठे दावों और छवि को पूरी तरह बेनकाब कर दिया।

उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी ताकत और रणनीतिक कौशल ने बार-बार साबित किया है कि भारत किसी भी खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करता हूं कि वे पाकिस्तान की आतंकवाद-प्रायोजित गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाएं और ऐसी गतिविधियों के लिए मिलने वाली आर्थिक मदद पर नजर रखें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story