राष्ट्रीय: झारखंड कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

रांची, 15 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आने वाला है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से राज्यभर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
जानकारी के अनुसार, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी में और दूसरा नॉर्थ-ईस्ट बांग्लादेश के पास सक्रिय है। इसके कारण झारखंड में नमी बढ़ गई है और अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की।
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, एक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में और दूसरा उत्तर-पूर्व बांग्लादेश के आसपास। इससे झारखंड में नमी बढ़ रही है, जिसके चलते हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची समेत अन्य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट है। वहीं, मंगलवार को हजारीबाग, चतरा, लातेहार, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, रांची, गढ़वा और पलामू के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा, उन्होंने 15 और 16 सितंबर को निचले इलाकों में जलजमाव और कच्चे या टीन के मकानों को नुकसान होने की आशंका जताई। उन्होंने दावा किया कि अगले पांच दिनों तक गर्जन और 30-40 किमी/घंटा की हवा की गति की चेतावनी है।
अभिषेक आनंद ने आगे कहा कि 17 और 18 सितंबर को उत्तर-पश्चिम और उत्तरी झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि 17 सितंबर से बारिश में कमी आएगी और 20 सितंबर से मौसम में सुधार होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 3:03 PM IST