राजनीति: कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान पर मंत्री जोगराम पटेल का तंज, 'जनता को गुमराह करने की कोशिश'

कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान पर मंत्री जोगराम पटेल का तंज, जनता को गुमराह करने की कोशिश
राजस्थान सरकार के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगराम पटेल ने कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जब कोई मुद्दा नहीं बचा तो इसी तरह के मुद्दे को लेकर आती है।

जयपुर, 15 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगराम पटेल ने कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जब कोई मुद्दा नहीं बचा तो इसी तरह के मुद्दे को लेकर आती है।

मंत्री जोगराम पटेल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जनता जानती है कि सही क्या है, गलत क्या है, कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता को गुमराह करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने विधानसभा में लगे कैमरे को सही बताते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है। विधानसभा अध्यक्ष इस मामले को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। इस तरह के आरोपों से कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की आंधी में पाकिस्तानी टीम उड़ गई। उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव को बधाई दी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस ग्रुप का जो हाल हुआ था, उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके पास कौन सा और किस तरह का मुद्दा बचा है।

वक्फ बोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पटेल ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि संसद की ओर से जो वक्फ संशोधन अधिनियम पारित किया गया है, उस पर सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग गई है।

झालावाड़ मुद्दे को लेकर जयपुर में चल रहे नरेश मीणा के धरने को लेकर पटेल ने कहा, "सस्ती लोकप्रियता जनप्रिय नेता की पहचान नहीं है। सरकार सारी मांगें पूरी कर चुकी है। हमारे आपदा राहत मंत्री खुद पीड़ितों से मुलाकात कर राहत प्रदान कर रहे हैं। बेवजह के मुद्दों की राजनीति करना और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना गलत है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story