राजनीति: 'अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं', नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की

पूर्णिया, 15 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश और बिहार दोनों का विकास हो रहा है।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए बहुत काम किया है और बिहार को भी बहुत सहयोग दे रहे हैं। इससे बिहार तेजी से प्रगति करेगा। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को खड़े होकर पीएम मोदी को प्रणाम करने के लिए कहा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से एनडीए की सरकार बनने के बाद से बिहार का विकास हो रहा है। उन्होंने पहले की सरकारों पर कोई काम न करने का आरोप लगाया। राजद के साथ दोबारा गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि अब ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता। कुछ समय पहले गड़बड़ी हुई थी, लेकिन अब सवाल ही पैदा नहीं होता।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं की पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है। हर घर में बिजली पहुंचा दी गई है और अब बिजली पूरी तरह मुफ्त होगी। उन्होंने आगे कहा कि अगले पांच सालों में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
--आईएएनएस
एमएनपी/पीएसके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 6:38 PM IST